National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें
भाकियू चौधरी की टीम ने हरिद्वार में भटके शिव भक्त को उसके परिजनों से मिलवाया
हरिद्वार|
जिला सिरसा हरयाणा से हरिद्वार उत्तराखंड मे शिव भक्त जो अपने साथियो के साथ जल लेने आये थे, अधिक भीड़ होने के कारण अपने साथियों से बिछड़ गए थे। साथियों से तीन दिन तक अलग भेल के जंगल में भारतीय किसान यूनियन ( चौधरी ) उत्तराखंड टीम के सदस्य मंसूर अली को मिले भाकियू चौधरी की टीम ने उनके परिजनों से संपर्क कर उनके परिजनों से मिलवाया।परिजनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष इमरान मलिक एवं भाकियू ( चौधरी ) की टीम के सदस्य सरफराज सलमानी, शाहबाज़ सलमानी, गुलबहार सलमानी, शादाब सलमानी, विक्की सलमानी का आभार व्यक्त किया।
जिला सिरसा हरयाणा से हरिद्वार उत्तराखंड मे शिव भक्त जो अपने साथियो के साथ जल लेने आये थे, अधिक भीड़ होने के कारण अपने साथियों से बिछड़ गए थे। साथियों से तीन दिन तक अलग भेल के जंगल में भारतीय किसान यूनियन ( चौधरी ) उत्तराखंड टीम के सदस्य मंसूर अली को मिले भाकियू चौधरी की टीम ने उनके परिजनों से संपर्क कर उनके परिजनों से मिलवाया।परिजनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष इमरान मलिक एवं भाकियू ( चौधरी ) की टीम के सदस्य सरफराज सलमानी, शाहबाज़ सलमानी, गुलबहार सलमानी, शादाब सलमानी, विक्की सलमानी का आभार व्यक्त किया।