भाजपा उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता सुनिता बौडाई विद्यार्थी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ओर मनीष खंड़ूरी का उत्तराखण्ड को अपमानित एवं पूरे गढ़वाल को शर्मसार करने पर निष्कासित करने की मांग की

0

 

 

 

 

समाचार सम्पादक लव कपूर की विशेष रिपोर्ट

नेशनल24×7 डिजिटल लाइव टीवी न्यूज़ चैनल

देहरादून| भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनिता बौडाई विद्यार्थी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ओर मनीष खंड़ूरी का उत्तराखण्ड को अपमानित करने पर , अपशब्द कहने पर लेंसडोंन चौक में महिला मोर्चा के साथ पुतला दहन किया गया. पूरे मोर्चा सहित कांग्रेस पार्टी के मूर्दाबाद के नारे लगाये , प्रदेश प्रवक्ता सुनिता बौडाई ने करन माहरा का इस्तीफा माँगा तथा कांग्रेस पार्टी को मनीष खंड़ूरी को गढवाल समाज पर थूकने वाले विवादित बयान वाले शब्दों पर उनकी तुच्छ मानसिकता का परिचय देने पर , पूरे गढवाल को शर्मसार करने पर निष्काषित करने की मांग की.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share