भाजपा नेता देवी सिंह राणा ने भलस्वागाज गांव में निमार्ण कार्य के प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष को दिए, सासंद नरेश बंसल और भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति रहे मौजूद

 

भगवानपुर । भलस्वागाज गांव में निमार्ण कार्य कराए जाने के प्रस्ताव को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी को सौंपे है। जिसमें ठाकुरद्वारा मंदिर के बरामदे का निर्माण कार्य, अंबेडकर पार्क में बारात घर का निर्माण कार्य, सोमपाल पुत्र प्रेम सिंह के खेत से ब्रह्म सिंह राणा के खेत तक लंबाई 400 मीटर सड़क का निर्माण, सेवपुर मार्ग पर सोलर प्लांट से ओमपाल सिंह पुत्र राज सिंह के खेत की लंबाई 500 मीटर सड़क निर्माण कार्य, रेलवे स्टेशन मार्ग पर कब्रिस्तान से फूल सिंह के खेत तक लंबाई 700 मीटर सड़क निर्माण कार्य, भलस्वागाज गांव में विभिन्न स्थान पर लगाने के लिए 25 स्ट्रीट लाइट की मांग की। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने सहमति जताते हुए जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति मौजूद रहे। इस अवसर पर देवी सिंह राणा ने कहा कि भलस्वागाज गांव को आदर्श गांव बनाने की ओर कार्य किए जा रहे है। कुछ बड़े निर्माण है जो जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किए जा सकते है इसलिए उनके समक्ष रखे गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गांव से लेकर शहर तक विकास तेजी के साथ हो रहा है। अब पूरे देश में ऐसा गांव नहीं होगा जिसमें कच्चे घर हो। प्रधानमंत्री आवास योजना से नरेंद्र मोदी ने गरीबों को यह सौगात दी है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share