भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से की मुलाकात, उठाया सोलानी नदी के पुल का मुद्दा

रुड़की । आज भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति एवं जिला महामंत्री अरविंद गौतम प्रमुख सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी से देहरादून स्थित कार्यालय पर मिले वहां उन्होंने रुड़की के समीप स्थित सोलानी नदी एवं ग्राम लिब्बरहेडी के पुल से आवाजाही बंद है जिससे सभी जनता को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है रुड़की व आसपास के क्षेत्र की आम जनता को आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया उन्होंने बताया कि रुड़की और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है छात्रों को स्कूल जाने के लिए बहुत अधिक लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है जिससे आम जनता को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है तथा समय बहुत अधिक लगता है विशेषकर छात्रों को परीक्षा के समय में बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस समस्या का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव ने पीडब्ल्यूडी के सचिव पंकज पांडे से वार्ता करते हुए उन्हें तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देश दिया, इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मुख्य सचिव से फोन पर वार्ता कर तुरंत कार्यवाही करने को कहा और आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का निदान जल्द से जल्द होगा इससे सोलानी नदी पर जल्द पुल बनने की संभावना है जिससे रुड़की क्षेत्र के रहने वाले निवासियों को समस्याओं से निजात मिल जाएगी इसकी सूचना पाकर क्षेत्र की जनता ने  मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद जताया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share