बीरेंद्र सिंह रावत ने रसिया बाड़ के वन गुर्जरों को उत्तम क्वालिटी के टेंट का किया वितरण

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
हरिद्वार/
बीरेंद्र सिंह रावत ने रसिया बाड़ के वन गुर्जरों को उत्तम क्वालिटी के टेंट का किया वितरण और कहा के जल्द ही वन गुज्जरो को उत्तराखंड सरकार द्वारा चिनित् सही जगह विस्थापित किया जायेगा और हर संभव सहयोग करेगी बीजेपी उतराखण्ड सरकार, हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द पहुॅचायेगे वन गुज्जरो की बात को सरकार तक
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू –
बीरेंद्र सिंह रावत जो कि बड़े भाई हैं पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा सरकार और वर्तमान में हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए पुनः रसिया बाड़ के वन गुर्जरों का हाल-चाल जाना और हाल ही में जो की लगभग 50 वन गुर्जरों के घर पशु भैंसे,बकरियां आदि वह घर के सामान आग में जलकर राख हो गए थे,और वन गुज्जरो को भारी बरसात के मौसम मे सर छुपाने और बरसात के पानी से बचने के लिए, हंस फाउंडेशन के सहयोग से सभी प्रभावित वन गुज्जरो को उत्तम क्वालिटी के टेंट का वितरण तहसीलदार रेंजर वन गुर्जर प्रधान एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया जिनमें मुख्यतः देहरादून से नदीम,रसिया बाड़ के वन क्षेत्र अधिकारी हरीश गैरोला, सब इंस्पेक्टर डी. स. रावत,रसिया बाड़ ,जिला हरिद्वार(उत्तराखंड वन पुलिस ) हरिद्वार तहसीलदार,
भाजपा युवा नेता लव कपूर जोकि नेशनल 24/7 के फाउंडर प्रेसिडेंट भी हैं मौजूद रहे
वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा के देखिए चुनाव तो हो गए हैं अब आप लोग हैं और हम लोग हैं हम लोकसभा हरिद्वार की जनता के साथ हैं मानवता के नाते सभी के साथ हैं जो आपदा आई और रसिया बाढ़ के वन गुर्जरों को आग लगने के कारण भारी बरसात में बिना छत के बरसात के पानी में बड़ी दिक्कत हो रही थी आज हमने यहां पर आकर हंस फाउंडेशन के सहयोग से सभी प्रभावित रसिया बढ़ के वन गुर्जरों को वॉटरप्रूफ उत्तम क्वालिटी के टेंट का वितरण किया जो की काफी हद तक इस मुश्किल घड़ी में सहयोग करेगा
विस्थापन का सवाल करने पर बीरेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा के सरकार जो तुमको सही जगह दिखाएंगे वहां पर जाओ जो भविष्य में ऐसे दिन ना देखना पड़े तो सरकार आपकी मदद कर सकती है आप जहां रह रहे हैं वह ऑथोरिसेड जगह नहीं है, और कभी भगवान ना करे ऐसी आपदा आती भी है तो सरकार आपकी पूरी मदद कर पाएगी और आपका सहयोग करेगी