बड़ी खबर : रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 की मौत, 21 घायल, 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा

0
bus-accident-himachal-8-death.jpg

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सरकाघाट क्षेत्र के मसेरन के पास तरांगला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस खाई में गिर गई, जिसमें चार महिलाओं सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं। हादसे के वक्त बस में कुल 29 सवारियां थीं।

यह दुर्घटना सुबह करीब 9:45 बजे उस समय हुई, जब बस सरकाघाट से दुर्गापुर वाया जमणी जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने जैसे ही बस को हल्का सा सड़क किनारे निकाला, डंगा धंस गया और बस लगभग 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मच गया। स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और चादरों और कंबलों से स्ट्रेचर बनाकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। घायलों को तत्काल सरकाघाट सिविल अस्पताल, और वहां से गंभीर घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज, एम्स बिलासपुर, हमीरपुर और पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।

मृतकों की पहचान:

  1. कलासी देवी (60), तरांगला

  2. बर्फी देवी, भलयाणा

  3. सुमन कुमार (33), मसेरन

  4. गीता देवी (65), रसेहड़

  5. डोमा देवी (70), रसेहड़

  6. प्रकाश, बटोह

  7. बलवीर (60), पाटी भलयारा

  8. अंतरिक्ष (17), दोपी

इलाजरत घायलों की स्थिति:

  • 4 घायल सरकाघाट अस्पताल में भर्ती

  • 8 एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन

  • 7 नेरचौक में इलाजरत

  • 2 को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया

हादसे के कारणों की जांच जारी

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। एचआरटीसी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है। मंडलीय प्रबंधक उत्तम सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर सड़क काफी तंग है और प्रारंभिक जांच में डंगा धंसने को हादसे का कारण माना जा रहा है। तकनीकी जांच टीम को भी मौके पर भेजा गया है।

पीएमओ और राज्य सरकार की राहत घोषणा

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को त्वरित और समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री गुरुवार दोपहर एम्स बिलासपुर पहुंचे और घायल यात्रियों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकों से भी उपचार की स्थिति की जानकारी ली और पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share