स्मैक तस्करी के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस और नाराकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, तीस लाख की स्मैक के साथ दंपति समेत चार गिरफ्तार

 

हरिद्वार । स्मैक तस्करी के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस और नाराकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने बरेली से तस्करी कर लाई गई करीब तीस लाख की स्मैक बरामद करते हुए एक दंपति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन सौ ग्राम स्मैक और नगदी बरामद की गई है। लग्जरी कार से स्मैक की तस्करी की जा रही थी। एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।
कोतवाली ज्वालापुर कैंपस में शुक्रवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 चलाया जा रहा है। मिशन के तहत सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने कार में तस्करी कर लाई जा रही स्मैक के साथ रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द लक्सर और शहजाद उर्फ गुड्डी पुत्र फुरकान निवासी जबरदस्तपुर रुड़की को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 308 ग्राम स्मैक, 14 हजार की नगदी और डिजिटल तराजू बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक की डील हाल ही में जमानत पर छूटकर आए अभिषेक और उसकी पत्नी निवासी चोर गली सुभाषनगर को दी जानी थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आरोपी दंपति को भी दबोच लिया। बताया कि अभिषेक की पत्नी पूर्व में दर्ज हुए मुकदमे में फरार चल रही थी। बताया कि आरोपी दंपति के निशाने पर स्कूली छात्र-छात्राएं होते हैं, जिन्हें स्मैक बेची जानी थी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share