रामपुर में बड़ा हादसा, दो बसों की टक्कर में 3 की मौत, 49 घायल

रामपुर । सोमवार की सुबह लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। रांग साइड से आ रही प्राइवेट बस यूपी रोडवेज साहिबाबाद डिपो की जनरल बस से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक प्राइवेट बस का ड्राइवर बताया जा रहा है, वहीं 49 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को रामपुर में मिलक के सीएचसी में भर्ती कराया गय, जहां से नौ घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर किया है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सुबह करीब चार बजे मिलक कोतवाली क्षेत्र में रांग साइड से आ रही प्राइवेट बस रोडवेज बस से भिड़ गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कांवड़ यात्रा के चलते हाइवे पर मूवमेंट में लगी फोर्स ने तत्काल उच्चाधिकारियों को जानकारी दी, साथ ही राहत एवं बचाव कार्य में लग गई। आनन-फानन में घायलों को मिलक के सीएचसी में भर्ती कराया। यात्रियों के अनुसार प्राइवेट बस से श्रावस्ति के 60 से ज्यादा यात्री गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार स्थित शांति कुंज गए थे।रविवार की रात सभी शांतिकुंज से बापस घर के लिए रवाना हुए थे। साथ ही रविवार को ही लखनऊ से रोडवेज बस रवाना हुई थी। जिसमे ज्यादातर यात्री सीतापुर के सवार थे जो कि सभी दिल्ली जा रहे थे। पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि दो बसो की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 49 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मिलक के सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से नौ को हायर सेंटर रैफर करते हुए जिला अस्पताल में उपचाधीन कराया गया है। वहीं, जो तीन लोग मरे हैं, उनकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है। घायलों-मृतकों की जानकारी ली जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share