भाकियू टिकैत ने एससी दफ्तर के बाहर किया धरना-प्रदर्शन, निगम पर किसानों के शोषण का लगाया आरोप

रुड़की । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने निगम पर किसानों के शोषण का आरोप लगाया।इस मौके पर यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि ऊर्जा निगम ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती कर प्राइवेट कंपनियों को महंगे दामों में बेच रहा है। इससे किसान काफी परेशान हैं। इसके साथ ही ट्यूबवेल तथा घरेलू बिल भी बढ़ा चढ़ाकर भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजिलेंस की टीम क्षेत्र में छापेमारी कर किसानों पर लाखों रुपये का गलत जुर्माना लगा रही है। कहा कि बरसात में किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। ऐसे में किसान इतना अधिक जुर्माना देने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि फसल बर्बाद हो गई है। इसलिए किसानों के बिजली के बिल माफ होने चाहिए और 300 यूनिट बिजली फ्री दी जानी चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share