भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, कहा-महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था द्वारा सराहनीय पहल

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, कहा-महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था द्वारा सराहनीय पहल

भगवानपुर । भारत विकास परिषद समर्पण संस्था द्वारा महिला स्वावलंबन व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। जिसमें महिलाओं को निशुल्क सिलाई सिखाई जाएगी। शनिवार को बीडी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता राकेश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था द्वारा सराहनीय पहल की गई है। उन्होंने केंद्र संचालन में हर संभव सहयोग करने की बात कही। कहा कि महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में आगे हैं, चाहे वह राजनीतिक हो, सामजिक हो या शिक्षा सभी में अपनी क्षमता का प्रदर्शन बखूबी कर रही है। महिलाओं में अद्भुत क्षमता है और प्रतिभा भी, जिसे सामने लाना होगा। तभी हमें सही मायने में सफलता मिलेगी। इस अवसर पर उत्तराखंड पश्चिम की प्रांतीय अध्यक्ष निशा अग्रवाल, सुचित्रा अग्रवाल, प्रधानाचार्य संजय गर्ग, निरुपमा सूद, उदय त्यागी, संजय पाल आदि मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share