भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने छापपुर शेर अफगानपुर में किया सड़क का उद्घाटन

0
IMG-20240131-WA0037.jpg

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने छापपुर शेर अफगानपुर में किया सड़क का उद्घाटन

भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने छापपुर शेर अफगानपुर में सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए जोरदार स्वागत किया। विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के कोने-कोने तक विकास पहुंचाया जा रहा है। सड़क के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के लिए वह सदैव तत्पर हैं। ग्रामीणों की समस्या का तुरंत समाधान किया जा रहा है। इस दौरान भूरा प्रधान, चन्द्रभान, नदीम, अतर सिंह, रिफाकत, रियाशत, जमीन, छोटू, मुन्ना, सलीम, राव इस्माइल, जुबैर, इसरार, रफीक, नौशाद, शाहरुख, गुलबहार, राव अबरार, राव दिलदार, अनीस, मुस्तकीम आदि लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share