विकास पथ पर अग्रसर है भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र: ममता राकेश, भगवानपुर विधायक ने धीरमजरा गांव में किया सड़क का उद्घाटन

0
FB_IMG_1726473086659.jpg

भगवानपुर । क्षेत्र स्थित धीरमजरा गांव में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत करते हुए आभार जताया है। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कोने तक विकास पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के अनुरूप विकास कार्य कराए जा रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए खेतों तक पक्की सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर भूरा प्रधान, अब्दुल मलिक प्रधान, एडवोकेट राशिद अली, रविंद्र, परविंदर, अहमद ठेकेदार, अकरम, साकिब, नाथीराम सैनी, कलम पाल, कुर्बान, सोयब, मकसूद, असलम, समीम, सावेज, दल सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share