भगवानपुर: विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को देहरादून से किया गया गिरफ्तार

0
IMG-20240327-WA0045.jpg

 

भगवानपुर । विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ की टीम ने देहरादून से गिरफ्तार किया। जिसके बाद बदमाश को भगवानपुर थाने लाया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
दो सप्ताह पहले करौंदी गांव में हाईवे के समीप दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस के अनुसार उस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया था। जिसमें रास्ते चलते एक फैक्ट्री कर्मी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। घायल के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर दीपक सैनी व रोहित राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी दीपक सैनी एक शातिर किस्म का बदमाश है। एसएसपी ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। इसके बाद से वह लतागार अपना ठिकाना बदल रहा था। सूत्रों से पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपी दीपक सैनी पुत्र सोराज सिंह निवासी प्रेम राजपुर देहरादून के बिदौली प्रेमनगर में कहीं पर छिपा हुआ है। टीम ने बीती देर रात्रि आरोपी को बिदौली प्रेम नगर के एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि विभिन्न मामलों में तथा जानलेवा हमला करने वाले 25 हजार के फरार आरोपी दीपक सैनी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया गया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share