बेलड़ा बवाल की होगी सीबीसीआईडी जांच, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की

बेलड़ा बवाल की होगी सीबीसीआईडी जांच, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की

रुड़की । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार ने बेलड़ा गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद आयोग उपाध्यक्ष ने तहसील में अधिकारियों के साथ बैठक की। उपाध्यक्ष ने बताया कि बवाल की सीबीसीआईडी जांच कराने को कहा गया है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा में 11 जून को देर शाम युवक पंकज की मौत हो गई थी। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस का कहना था कि मामला सड़क दुर्घटना का है। हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर बारह जून को ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया था। शाम करीब पांच बजे युवक के अंतिम संस्कार से पहले बवाल हो गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share