रुड़की महायोजना के अंतिम स्वरूप से पहले बैठक करें विभाग, विनय शंकर पांडेय ने एचआरडीए में अधिकारियों की ली बैठक

0
IMG-20230412-WA0026.jpg

हरिद्वार । हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय ने बुधवार को रुड़की महायोजना-2041 (प्रारूप) को लेकर एचआरडीए में अधिकारियों की बैठकी ली। उन्होंने रुड़की महायोजना को अन्तिम स्वरूप प्रदान करने से पहले नगर निगम सहित सभी संबंधित विभागों से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये तीन दिन के भीतर बैठक आयोजित के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष ने रुड़की महायोजना-2041 के अन्तर्गत रखी गई व्यवस्थाओं को लेकर जल्दीबाजी न करने के भी निर्देश दिए। बैठक में रुड़की की महायोजना-2041(प्रारूप) के अन्तर्गत वर्तमान में जनसंख्या तथा भविष्य में जनसंख्या का स्वरूप होगा, फ्लोटिंग, नए संस्थान, योजना से जुड़ने वाले क्षेत्र, पानी की आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट, रोड नेटवर्क, ट्रैफिक व्यवस्था, रिंग रोड, बस स्टैण्ड, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, आईएसबीटी की स्थापना, ट्रांसपोर्ट नगर, लॉजिस्टिक हब, एक्सप्रेस वे, औद्योगिक एस्टेट, पार्क, सोनाली नदी के दोनों ओर ग्रीन फील्ड, आवासीय योजनाएं, राजमार्ग, साइकिल ट्रैक, मनोरंजनात्मक परियोजनायें आदि पर विस्तृत की गई। इस अवसर पर सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, एमएनए रुड़की विजयनाथ शुक्ल, अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम पीएस गंगवार, एई एचआरडीए पंकज पाठक आदि मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share