रुड़की में धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का पर्व, खूब बिकी पतंग, आसमान में लड़ाए पेंच

 

रुड़की । बसंत पंचमी के पर्व को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह रहा। बसंत पंचमी पर पतंगों की खूब खरीदारी की गई। युवाओं ने आसमान में जमकर पेंच लड़ाए। इसके अलावा युवाओं ने मंडली बनाकर पतंग उड़ाई। चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर प्रशासन ने कड़ी निगाह रखी है। पतंग बेचने वालों की दुकानों पर चाइनीज मांझे को लेकर जांच की गई। पतंग विक्रेताओं ने दिन निकलते ही दुकानों को सजा दिया। बाजार में पतंगों को खरीदने के लिए युवा, बच्चों में उत्साह रहा। बुधवार को वसंत पंचमी का पर्व रुड़की नगर में उल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व पर पतंगबाजी का सिलसिला एक-दो घंटा नहीं बल्कि सुबह से देर शाम तक चला। सुबह घरों और मंदिरों में देवी सरस्वती की पूजा की गई। पूरे रीति-रिवाज के साथ मां सरस्वती को पूजकर उन्हें भोग लगाया गया। साथ ही, बच्चों ने अपनी किताबें और अन्य पढ़ाई लिखाई का सामान देवी के आगे रखकर मां से बुद्धि, विद्या, विवेक और अच्छे ज्ञान का आशीर्वाद मांगा। सभी स्कूलों में भी आज के दिन मां सरस्वती की पूजा के बाद बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share