नेहरू स्टेडियम में 30 मई को सजेगा बाबा का दरबार, भजन संध्या में मुख्य गायक राज पारिख कलकत्ता देंगे खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति

नेहरू स्टेडियम में 30 मई को सजेगा बाबा का दरबार, भजन संध्या में मुख्य गायक राज पारिख कलकत्ता देंगे खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति
रुड़की । श्री खाटू श्याम आस्था मंडल लालकुर्ती रुड़की की ओर से 30 मई को नेहरू स्टेडियम में बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाकर भजन संध्या आयोजित होगी। इससे पूर्व 28 मई को दुर्गा चौक मंदिर से शोभायात्रा यात्रा शुरू होकर लालकुर्ती खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी।
भजन संध्या में मुख्य गायक राज पारिख कलकत्ता, पूजा अरोड़ा खतौली, दिनेश बजरंगी रुड़की आदि बाबा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे। जादूगर रोड स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में समिति संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि बाबा खाटू श्याम की श्रद्धाभाव से की गई भक्ति से सभी दुख दूर होते हैं। अध्यक्ष अशोक महावर ने भी बाबा की भक्ति का गुणगान किया।