बाबा साहब का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक: ममता राकेश, भगवानपुर में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती

भगवानपुर । क्षेत्र में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। विधायक ममता राकेश ने खेलपुर, बिनारसी, महेश्वरी, बिन्दु खड़क, भलस्वागाज, अलावलपुर, कुंजा बहादुरपुर, मोलना गांव में फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है।

कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जिंदगी बहुत ही मुश्किल भरी रही। उन्हें बहुत से कष्टों का सामना करना पड़ा, कठिन से कठिन परिस्थिति में उन्होंने अपनी पढ़ाई की ।समाज के हित में निरंतर काम करते रहे। कठिनाइयों से अपना शिक्षण ग्रहण किया और अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए समाज के प्रति उनका सेवा भाव निरंतर चलता रहा। इस मौके पर अमित कुमार, पदम प्रधान, टिटू, विकास कुमार, विपिन कुमार, सतीश, राजपाल, मुकेश, राज सिंह, विनोद कुमार, मोहित कुमार, गौरव चौधरी, प्रमोद कुमार,संदीप कुमार, देसराज, आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share