बाबा साहब ने ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाया और सभी को समान अधिकार दिलाया: रचित अग्रवाल

भगवानपुर । कस्बे स्थित आर. एन. आई. इंटर कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। के छात्र छात्राओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए गए विचारों को मानने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रबंधन समिति के सदस्य रचित अग्रवाल और प्रधानाचार्य अशोक आर्य ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर ने अपने अनुयायियों से तीन महत्वपूर्ण बातों पर अमल करने और उन पर चलने की अपील की थी।

डॉ. आंबेडकर ने कहा था की शिक्षा, संगठन और संघर्ष को वंचितों के लिए अति आवश्यक है। बाबासाहेब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो समाज को आज उसी तरह चलने की आवश्यकता है। इस मौके पर अशोक सैनी, ऋषिपाल, नवीन शरण, आलोक, राजीव, आशीष शर्मा, मांगेराम उर्फ नीटू, यश गोस्वामी, प्रेम, आरती, पूनम, दीपा, राजेश चंद्रा, मनीष, वासुदेव, ललित गर्ग, नीरज शर्मा, मोहित कुमार, प्रदीप गौतम, अनुज सैनी, सचिन धीमान, सचिन सैनी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share