गजब कारनामा : 10वीं की परीक्षा में बांट दिए 12वीं के पेपर

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 मार्च को होने वाली 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी है। यह निर्णय चंबा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में हुई गंभीर लापरवाही के चलते लिया गया, जहां शुक्रवार को 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान छात्रों को 12वीं कक्षा का प्रश्नपत्र बांट दिया गया।
कैसे हुई गलती?
शुक्रवार को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र में अधीक्षक, उपाधीक्षक और प्रधानाचार्य की उपस्थिति में प्रश्नपत्र खोला गया। इसका वीडियो बनाकर ‘एग्जाम मित्रा’ मोबाइल एप पर अपलोड किया गया और इसके बाद विद्यार्थियों में प्रश्नपत्र बांटे गए।
हालांकि, किसी ने भी प्रश्नपत्र पर ध्यान नहीं दिया कि यह 10वीं का नहीं, बल्कि 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र था। बाद में गलती का एहसास होने पर सभी वितरित प्रश्नपत्र एकत्र किए गए और छात्रों को सही प्रश्नपत्र दिए गए।
शिक्षा बोर्ड को शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई
इस लापरवाही की शिकायत शिक्षा बोर्ड को ईमेल के माध्यम से शाम 4:30 बजे मिली। बोर्ड के अधिकारियों ने ‘एग्जाम मित्रा’ एप में अपलोड किए गए वीडियो की जांच की और गलती की पुष्टि होने पर 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया।
परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ पर गिरी गाज
चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में तैनात परीक्षा अधीक्षक सुमन लता, उपाधीक्षक चंद्र मोहन और सुभाष की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए उपसचिव की अध्यक्षता में एक टीम चुवाड़ी भेजी है। दोषी पाए गए शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी करने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
दसवीं के प्रश्नपत्र में भी हुई गलती
इसके अलावा, 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा के प्रश्नपत्र में भी त्रुटि सामने आई है। ए सीरीज के प्रश्नपत्र में बी सीरीज का कुछ भाग छप गया था, जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। यह समस्या कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर और ऊना के कई परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिली। छात्रों को अतिरिक्त समय देकर सही प्रश्नपत्र मुहैया करवाया गया।
बोर्ड का बयान
बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा, “चुवाड़ी केंद्र में 10वीं की जगह 12वीं का प्रश्नपत्र खुला था। इसकी शिकायत के बाद ‘एग्जाम मित्रा’ एप के जरिए गलती की पुष्टि हुई। 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है और इसकी नई तिथि जल्द घोषित होगी। मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई है और दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।”
प्रधानाचार्य ने दी सफाई
चुवाड़ी परीक्षा केंद्र की प्रधानाचार्य रेखा ने कहा, “प्रश्नपत्र खोलने के दौरान मैंने भी ध्यान नहीं दिया कि यह 12वीं का है। वीडियो अपलोड करने के बाद मैं वहां से चली गई थी। बाद में गलती का पता चला तो तुरंत सही प्रश्नपत्र वितरित किए गए। बोर्ड की जांच टीम चुवाड़ी केंद्र से रिपोर्ट तैयार करने के बाद आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी। इस घटना ने बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता और प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।