वर्तमान में महंगी बिजली गरीब जनता के लिए नासुर बन गई: संजय सैनी, आम आदमी पार्टी ने बढ़ती बिजली दरों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी ने बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप ने व्यवहारिकता की क्रांति अभियान के तहत संजय सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को लिखे ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे। पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि वर्तमान में महंगी बिजली गरीब जनता के लिए नासुर बन गई है। गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक संकट पैदा हो गया है। वह अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान दें या मोटा बिजली का बिल जमा करे। ऊर्जा प्रदेश होने के वाबजूद और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बिजली महंगी है। जबकि आप की दिल्ली और पंजाब सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि माननीयों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मुफ्त दी जाने वाली बिजली की भरपाई आम जनता से की जा रही है। पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि इसके अतिरिक्त और भी कई सारे मुद्दे आम आदमी पार्टी ने अपने ज्ञापन में उठाए हैं। यदि शीघ्र ही महंगी बिजली पर कोई निर्णय नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी इसको एक जन आंदोलन बनाकर जनता को जागरूक करेगी और इसे सभी वार्डों में चलाएगी। इस अवसर अमनदीप, धीरज पीटर, मयंक गुप्ता, शाहिन, अशरफ, पवन कुमार, श्रवण गुप्ता, अमरीश गिरी, राकेश यादव, गीता देवी, आरिफ पीर, किरण कुमार दुबे, शिशुपाल सिंह नेगी, अजय मुखिया, पवन बर्मन, राकेश लोहट, वीरेंद्र कश्यप, रितु गिरी, राम प्रकाश कौशल काके, विशाल सैनी, मनोज कुमार, दीपक कुमार, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share