केएलडीएवी इंटर काॅलेज के सहायक अध्यापक अरविंद कुमार सैनी ने प्रधानाचार्य पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, जताया जानमाल का खतरा

रुड़की । केएलडीएवी इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अरविंद सैनी ने प्रधानाचार्य पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि नियमों के अनुसार प्रधानाचार्य उनकी नियुक्ति नहीं होने दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में कुछ अध्यापकों की नियुक्ति को गलत बताया इसके साथ ही स्कूल की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा मांगी गई सूचना में स्कूल और प्रधानाचार्य से संबंधित कई खुलासे हुए हैं।रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीएवी इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अरविंद सैनी ने आरोप लगाया कि मानकों के विपरीत तीन शिक्षकों को पदोन्नत किया गया।

जबकि नियमानुसार उनका प्रमोशन होना चाहिए था। अरविंद सैनी के अनुसार जब उन्होंने इस बाबत आवाज उठाई तो प्रधानाचार्य ने उनका उत्पीड़न किया आरोप है कि उनके साथ मारपीट का प्रयास किया गया। अरविंद सैनी ने विद्यालय में मिड डे मिल एवम अन्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाएं और कई शिक्षकों को फर्जी तरीके से नियुक्त होने की बात कही। कहा कि सामाजिक विज्ञान के अध्यापक के पद पर एक विज्ञान के अध्यापक के पद की नियुक्ति कर दी गई। वहीं प्रधानाचार्य की नियुक्ति पर भी अरविंद सैनी ने सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि दावा किया कि इस मामले में आरटीआई मांगी जिसमें खुलासा हुआ। आरोप लगाया कि छात्रों से साईकिल स्टैंड के नाम पर छह सौ रुपए गलत तरीके से वसूले जा रहे हैं। सैनी ने आरोप लगाया कि उनकी जानमाल को खतरा है इस संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है और पुलिस से सुरक्षा मांगी है। वहीं इस संबंध में प्रधानाचार्य मनोज सैनी का कहना है कि अरविंद सैनी नियमों के विपरीत प्रमोशन पाना चाहते हैं और संस्था को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद सैनी के खिलाफ विद्यालय के शिक्षक निंदा प्रस्ताव भी लेकर आए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share