श्री राम शिव शक्ति रंग मंच भगवानपुर द्वारा आयोजित रामलीला में हुआ अशोक वाटिका और लंका दहन का मंचन, दर्शक हुए अभिभूत

भगवानपुर । श्री राम शिव शक्ति रंग मंच भगवानपुर द्वारा आयोजित रामलीला में अशोक वाटिका विध्वंस और लंका दहन का मंचन हुआ। रावण की सेना ने हनुमान को बंधक बनाकर पूंछ में आग लगा दी। जिसके बाद हनुमान ने रावण की सोने की लंका को आग के हवाले कर दिया। आग से लंका में हाहाकार मच गया।

शुक्रवार रात को कस्बे में आयोजित रामलीला मंचन में अशोक वाटिका में माता सीता को हनुमान जी द्वारा भगवान राम की अंगूठी सौंपने तथा अक्षय कुमार का वध करने, मेघनाथ द्वारा हनुमान को रावण दरबार में बांध कर ले जाने आदि दृश्यों ने दर्शकों को देर रात तक रामलीला पांडल में बांधे रखा। सीता के पात्र शुभम शांडिल्य, हनुमान का कृष्ण कुमार शर्मा, रावण का सुधीर चौधरी, मेघनाथ का जोनी केसरिया ने कुशल अभिनय कर खूब रंग जमाया। श्री राम शिव शक्ति रंग मंच के मंत्री गगन बंसल ने बताया कि आज (शनिवार) की रात को अंगद-रावण, रावण दरबार आदि का मंचन किया जाएगा।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share