अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के जिलाध्यक्ष बने अरविन्द कुमार

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
देहरादून । राष्ट्रीय हिंदू इंटर कॉलेज देहरादून मैं आयोजित अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय कार्यकारणी के साथ ही मंडल स्तर पर भी कार्यकारणी का गठन किया गया। प्रांतीय कार्यकारिणी में हरिद्वार से दीपक मिश्रा जी को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जनपद हरिद्वार की कार्यकारिणी का भी मनोनयन किया गया जिसमें अरविंद कुमार को जिलाध्यक्ष हरिद्वार तथा तंजीम अली को जिला मंत्री हरिद्वार मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष अरविन्द कुमार द्वारा प्रांतीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि शिक्षको के हितों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएंगी और उन पर जो विश्वास जताया गया है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे । इस अवसर संरक्षक मण्डल के सदसय राजे सिंह नेगी, सत्यपाल नेगी, जे पी बहुगुणा प्रदेश अध्यक्ष संजय बिजल्वाण , प्रदेश महामंत्री महादेव मैठाणी सहित अनेक जनपदों के जिलाध्यक्ष , जिलामंत्री आदि सैकड़ो शिक्षक बैठक में उपस्थित रहे।