हरिद्वार पहुंचे गदर टू फिल्म में जनरल का किरदार निभा रहे मनीष वाधवा, ससुर की अस्थियां धार्मिक परंपरा के साथ गंगा में प्रवाहित की

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National24x7 digital live tv news channel
हरिद्वार पहुंचे गदर टू फिल्म में जनरल का किरदार निभा रहे मनीष वाधवा, ससुर की अस्थियां धार्मिक परंपरा के साथ गंगा में प्रवाहित की
हरिद्वार । हाल ही में रिलीज गदर टू फिल्म में पाकिस्तान जनरल का किरदार निभाने वाले बॉलिवुड अभिनेता मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने धार्मिक परंपरा के साथ अस्थियां गंगा में प्रवाहित की। श्रीगंगा सभा के सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल, अनमोल मल्ल के माध्यम से ब्रह्मकुंड पर अस्थि प्रवाह किया गया। मनीष वाधवा ने पिंडदान कर्म कुशावर्त घाट पर संपन्न करने के बाद अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखो की वंशावली में नाम दर्ज कराया। मनीष वाधवा के साथ बेटा, बहन वा भांजी भी पहुंचे। इस दौरान तीर्थ पुरोहित शगुन भगत, प्रियांश मल्ल आदि शामिल रहे।