क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद रुड़की को उत्कर्ष कार्य किए जाने पर प्रदान किया गया प्रशंशा पत्र

रुड़की । भारत की स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष के उपलक्ष में भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चौधरी हरचन्द सिंह आत्मा राम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद, रुडकी को आयुष मंत्रालय भारत सरकार की एक वर्षीय कार्य योजना से सम्बन्धित कार्यक्रम हमारा आयुष हमारा स्वास्थय पर विद्यालय/ महाविद्यालय आदि संस्थानों एवं जन-जन को आयुर्वेद का प्रचार प्रसार की एक सौ से ज्यादा गतिविधियों का उत्कर्ष कार्य किये जाने पर प्रशंशा पत्र प्रदान किया गया। जिस पर क्वाड्रा संस्थान सचिव डा० रकम सिंह ने क्वाड्रा प्रबंधक समिति की ओर से भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग मंत्रालय भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।

उन्होनें कहा यह क्वाड्रा संस्थान के लिए बड़ा ही गौरव एवं हर्ष का विषय है कि उत्तराखण्ड राज्य के सरकारी-गैर सरकारी आयुर्वेद महाविद्यालयों से एक मात्र क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद को भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह प्रशंशा पत्र प्रदान किया गया है। जिसके लिए संस्थान के प्रधानाचार्य एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए गठित समिति के समस्त सदस्य एवं संस्थान के चिकित्सक व अध्यापक बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि क्वाड्रा संस्थान चौधरी हरचंद सिंह जी के मानव सेवा उद्वेश्य के स्वपन को पूर्ण करने के लिए मानव सेवा लक्ष्य रखकर भारतीय संस्कृति योग, आयुर्वेद के प्रचार प्रसार को बढाकर आयुर्वेद की खोयी हुई पहचान को विश्व पटल पर स्थापित करने का एक प्रयास है। क्वाड्रा इंस्टियूट ऑफ आयुर्वेद में यू०जी० पाठ्यक्रम बी०ए०एम०एस० एवं आयुर्वेद पी०जी० पाठ्यक्रम एम0डी0 कायचिकित्सा एम०एस० शल्य तंत्र (सर्जरी) पाठ्यक्रम संचालित है एवं क्वाड्रा चिकित्सालय के रूप में भी क्षेत्र के लिए सेवा प्रदान कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share