जिस भी साधक पर मां स्कंदमाता की कृपा होती है, उसके मन और मस्तिष्क में अपूर्व ज्ञान की उत्पत्ति होती है, रुड़की में भक्तों ने की मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना
रुड़की । नवरात्रि पर्व पांचवे नवरात्र मनकमेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर अम्बर तालाब रूड़की में मंदिर आचार्य आर्यदि द्वारा समस्त जैन परिवार से अज्ञानता से ज्ञान प्रकाश व शक्ति की दाती माँ स्कंदमाता देवी की विधिवत पूजा अर्चना की व पंचामृत से स्नान कर सोलह सृगार किया ततपश्चात श्रद्धलुओं ने माता की आरती कर पंचमेवा व खीर का भोग माता को अर्पण किया व एकत्र भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।
पूजा में शामिल मंदिर ट्रस्टी अनुज कुमार जैन व समाजसेवी एड नवीन कुमार जैन ने महानगर के आमजन से शारदीय नवरात्रि पर्व में अपील की अधिक संख्या में मनकमेश्वरी दुर्गा मंदिर में पहुँच माता के दर्शन कर सौभाग्य व अज्ञानता से ज्ञानप्रकाश व शक्ति सम्रद्धि प्राप्ति का मनकमेश्वरी दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करें इस अवसर पर रेखा जैन, अलका जैन, दीपा जैन, मनोज जैन गुप्तानी,आदि मौजूद रहे।