जिस भी साधक पर मां स्कंदमाता की कृपा होती है, उसके मन और मस्तिष्क में अपूर्व ज्ञान की उत्पत्ति होती है, रुड़की में भक्तों ने की मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना

 

रुड़की । नवरात्रि पर्व पांचवे नवरात्र मनकमेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर अम्बर तालाब रूड़की में मंदिर आचार्य आर्यदि द्वारा समस्त जैन परिवार से अज्ञानता से ज्ञान प्रकाश व शक्ति की दाती माँ स्कंदमाता देवी की विधिवत पूजा अर्चना की व पंचामृत से स्नान कर सोलह सृगार किया ततपश्चात श्रद्धलुओं ने माता की आरती कर पंचमेवा व खीर का भोग माता को अर्पण किया व एकत्र भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।

पूजा में शामिल मंदिर ट्रस्टी अनुज कुमार जैन व समाजसेवी एड नवीन कुमार जैन ने महानगर के आमजन से शारदीय नवरात्रि पर्व में अपील की अधिक संख्या में मनकमेश्वरी दुर्गा मंदिर में पहुँच माता के दर्शन कर सौभाग्य व अज्ञानता से ज्ञानप्रकाश व शक्ति सम्रद्धि प्राप्ति का मनकमेश्वरी दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करें इस अवसर पर रेखा जैन, अलका जैन, दीपा जैन, मनोज जैन गुप्तानी,आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share