भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड 8 से सभासद प्रत्याशी अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू को मिल रहे जनसमर्थन से गदगद, बोले-पिछले पांच वर्षों से की गई सेवा का है यह परिणाम

0
FB_IMG_1736982528363.jpg

 

भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 8 से अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू को लगातार मिल रहे जनसमर्थन से वह गदगद है। जहां भी वह प्रचार के लिए जा रहे है उनको जनता का प्यार व आर्शीवाद भरपूर मिल रहा है। बुधवार को सभासद प्रत्याशी पति मांगेराम उर्फ नीटू ने वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह “अलमारी” के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में की गई सेवा के कारण अब फिर से लोग जनसमर्थन के साथ पुनः उन्हें जीत का आर्शीवाद दे रहे है। उन्होंने कहा कि वार्ड में उन्होंने बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए है। कहा कि जो भी शेष कार्य रह गए उनको इस बार पूरा कराकर आदर्श वार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में जनता के बीच में रहकर कार्य किया और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। इस बार भी जनता के कहने पर ही वह चुनाव मैदान में उतरे हैं जनता का प्यार मिला और जीत हुई, तो निश्चित रूप से वार्ड में रुके हुए कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने पिछले पांच सालों में सबका सम्मान और काम किया है और ये सिलसिला इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। उन्हें इतना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए उन्होंने सबका आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वो दिन रात वार्ड की सेवा में समर्पित रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share