सिकरोढ़ा गांव में पशु बांझपन जागरूकता शिविर का आयोजन, विधायक ममता राकेश ने किया शिविर का शुभारंभ

भगवानपुर । पशु जागृति अभियान के तहत क्षेत्र के गांव सिकरोढ़ा में पशु बांझपन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक ममता राकेश ने किया । शिविर में करीब 150 पशुपालकों ने पहुंचकर जानकारी भी ली। बुधवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने कहा कि गांव दर गांव शिविर लगाकर पशुओं का चेकअप किय जाने से पशुपालकों को काफी राहत मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर उपलब्ध होते रहने चाहिए। पशु चिकित्साधिकारी योगेश कुमार ने पशुओं में होने वाले रोग और उनसे बचाव की जानकारी दी। इस दौरान पशुपालकों को पशुओं में बांझपन व परजीवी रोगों के बारे में बताया गया। साथ ही रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए उन्होंने वर्ष में एक बार खुरपका- मुंहपका एवं गलघोंटू बीमारी का टीका लगवाने, प्रति तीन महीने में पशुओं को पेट के कीड़ों की दवा देने, प्रतिदिन लगातार 50 ग्राम प्रति पशु खनिज लवण खिलाने, जिससे की बांझपन की समस्या से बचा जा सके। इस मौके पर डाॅ एसपी सिंह, योगेंद्र, मायामीत सैनी, विनय, इमरान प्रधान, देशराज डीलर, अजीम मिर्जा, इलम चंद प्रधान, रमेश वाल्मीकि, खलील, इस्खार, आजाद आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share