आंगनबाड़ी वर्कर मांगें पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार करेंगी, भगवानपुर में आंगनबाड़ी वर्करों ने कार्य बहिष्कार कर निकाली रैली

0
IMG-20240222-WA0058.jpg

 

भगवानपुर । आंगनबाड़ी वर्करों ने कार्य बहिष्कार कर रैली निकाली। साथ ही, तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्ष लता चौधरी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्करों ने रविदास मंदिर पर इकट्ठा होकर वहां से तहसील प्रागंण तक विरोध रैली निकाली। इसके बाद तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन भेज कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उनकी न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक महामंत्री सावित्री, संगठन मंत्री गुलशाना, संगठन मंत्री मीनाक्षी, सोनिया शर्मा, मौसम, रीता देवी, पूनम, तमन्ना, अनिता, ललिता, सुषमा, सरिता आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share