गन्ना कोल्हूओं में गन्ने की पेराई के साथ ही नए गुड़ के उत्पादन का काम शुरू, किसान भी गन्ने की कटाई और नई फसल की बुवाई करने की तैयारी में जुट गए

गन्ना कोल्हूओं में गन्ने की पेराई के साथ ही नए गुड़ के उत्पादन का काम शुरू, किसान भी गन्ने की कटाई और नई फसल की बुवाई करने की तैयारी में जुट गए

रुड़की । गन्ना कोल्हूओं में गन्ने की पेराई के साथ ही नए गुड़ के उत्पादन का काम शुरू हो गया है। किसान भी गन्ने की कटाई और नई फसल की बुवाई करने की तैयारी में जुट गए है। जिले में ज्यादातर किसान गन्ने की फसल उगाते हैं। चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू होने में अभी देरी है, लेकिन गन्ना कोल्हू में गन्ना पेराई का काम शुरू हो गया है। इसके बाद किसान भी गन्ने की फसल कटाई की तैयारी में जुट गए हैं। किसान बिजेंद्र चौधरी, अनिल कुमार ने बताया कि गन्ने की फसल किसान की आर्थिक रीढ़ है। कोल्हू चलने के बाद गन्ना किसानों की आर्थिक तंगी दूर होगी। लिब्बरहेड़ी में गन्ना चरखी चलाने वाले ठेकेदार सोनू ने बताया कि अभी दो दिन पहले ही गन्ना पेराई शुरू की है। गन्ने की खरीद 350 रुपये प्रति कुंतल से ज्यादा की है। शुरुआत में ही काफी गन्ना मिल गया। कोल्हू पर गन्ना मूल्य फिक्स नहीं होता, मांग के अनुरूप घटता बढ़ता रहता है। फिलहाल नए गुड का भाव भी चार से पांच हजार रुपये प्रति कुंतल के बीच है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share