भारी बारिश का अलर्ट, पांच जिलों में स्कूलों की छुट्टी

देहरादून : मौसम विभाग और नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने देहरादून समेत पांच जिलों में 14 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों और सभी शिक्षण संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त को देहरादून में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ गर्जना का भी अंदेशा जताया गया है। इसको देखते हुए प्रशासन ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
चेतावनी के अनुसार, संवेदनशील इलाकों में पर्यटन और यात्रा गतिविधियों पर भी विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।