माफिया अतीक-अशरफ की हत्या के बाद हरिद्वार में अलर्ट, यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग

0
FB_IMG_1681639293845.jpg

हरिद्वार । शनिवार की रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या के बाद हरिद्वार जिले में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के बुग्गावाला, काली नदी चेक पोस्ट, नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यूपी से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसके बाद उन्हें प्रदेश की सीमा में दाखिल होने दिया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि मामले की संवेदनशील को देखते हुए जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share