बारिश ठहरने के बाद दो पहिया डाक कांवड़ वाहन का उमड़ा सैलाब, पुलिस फोर्स को लागू करनी पड़ी नई व्यवस्था

बारिश ठहरने के बाद दो पहिया डाक कांवड़ वाहन का उमड़ा सैलाब, पुलिस फोर्स को लागू करनी पड़ी नई व्यवस्था

हरिद्वार । बारिश ठहरने के बाद दो पहिया डाक कांवड़ वाहन का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पुलिस फोर्स को नई व्यवस्था लागू करनी पड़ी। गंगनहर पटरी से दोपहिया वाहन ही नहीं बल्कि हल्के कांवड़ वाहन को भी एंट्री दी गई। बहादराबाद तिराहे, शिवालिक नगर से होते हुए दोपहिया वाहन शहर की तरफ रवाना किए गए। जिस वजह से शहर में भी जाम की स्थिति रही।

डाक कांवड़ अंतिम चरण में है। बरसात अधिक होने की वजह से डाक कांवड़ वाहन कम संख्या में पहुंच रहे थे। लेकिन गुरूवार को जब बरसात ठहरी तब अचानक ही दोपहिया वाहन डाक कांवड़ बड़ी संख्या में पहुंच गए। बुधवार से ही दोपहिया वाहन को गंगनहर पटरी से लाया जा रहा था। इसलिए गुरूवार को भी यही व्यवस्था लागू रही। पर, व्यवस्था में बदलाव करते हुए दोपहिया वाहन के अलावा हल्के चौपहिया डाक कांवड़ वाहन भी पटरी पर उतार दिए गए। गंगनहर पटरी के अलावा भेल तिराहे से भेल की तरफ भी दोपहिया डाक कांवड़ वाहन डायवर्ट किए गए। डाक कांवड़ वाहन शिवालिक नगर भेल होते हुए शहर में पहुंचते रहे और फिर शहर के अंदर से हाईवे पर एंट्री करते रहे। ऐसे में भेल से लेकर भगत सिंह चौक और अंडरपास तक जाम लगा रहा। डाक कांवड़ वाहन की शहर में एंट्री होने से शहर की यातायात व्यवस्था भी लड़खड़ाती रही और आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share