भगवानपुर में अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, हापुड़ में लाठी-चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
भगवानपुर में अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, हापुड़ में लाठी-चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
भगवानपुर । मंगलवार को अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर की ओर से हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ हुई अमानवीय घटना का जोरदार प्रदर्शन कर विरोध किया। अध्यक्ष नरपाल आर्य की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से सभी अधिवक्ताओ ने निर्णय लिया कि आज दिनाँक 05/09/23 को सभी अधिवक्ता गण सभी प्रकार के न्यायिक ओर रजिस्ट्री कार्य से विरत रहकर शांति पूर्ण तरीके से उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मुख्य बाजार से होते हुए राजमार्ग से निकल कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर बोलते हुये अध्यक्ष नरपाल आर्य ने कहा कि अधिवक्ताओ के साथ किसी भी तरीके का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अनुभव चौधरी ने कहा कि हापुड़ पुलिस की कायराना हरकत हैं कि जिन्होंने महिला अधिवक्ताओ को टारगेट कर मारपीट की है जिनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए, धरना प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर कुलदीप चौहान, जितेंद्र सैनी,जनेश्वर प्रसाद, अमित शर्मा, सचिन चौधरी, सुरेंद्र सैनी,हंसराज सैनी,सतीश कुमार,आकिल हसन,संजीव कुमार,सुनील प्रालिया,सुनील धीमान,प्रदीप कुमार,मयंक कुमार,हिमांशु कश्यप, धरवेंद्र कुमार,मोहनलाल, वाशिब,कुलदीप सैनी,नवाब,तरुण बंसल, रजत कुमार, मुकुल कुमार,हितेश सैनी ,नीरज कुमार ,सलमान,राव शादाब आदि उपस्थित रहे।