कलियर में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण, चार दुकानों को किया गया सील

0
IMG-20230503-WA0056.jpg

कलियर । एसडीएम के नेतृत्व में दरगाह प्रशासन और कलियर पुलिस ने मेला क्षेत्र,हज हाउस रोड,पार्किग स्थल, पीपल चौक , बाजार सहित अन्य स्थानों से सड़कों और नालों से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान चार दुकानों को सील भी किया गया।

बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर एसडीएम विजयनाथ शुक्ला, एसओ जहांगीर अली और दरगाह प्रबंधक रजिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दरगाह मेन गेट, मुख्य बाजार और हज हाउस रोड, जीरो जोन,पार्किग स्थल समेत अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने पहले से ही दो दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद कुछ अतिक्रमणकार्यो ने स्वयं भी अतिक्रमण हटा लिया था। टीम ने चार दुकानों को भी सील किया। एसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने बताया कि सड़क, नाले और अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल, कानूननगो वेदपाल सैनी, नगर पंचायत ईओ गौहर हायात आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share