हरियाणा कैडर के ADGP वाई पूरन कुमार ने की आत्महत्या, चंडीगढ़ में सरकारी आवास पर खुद को मारी गोली

0

चंडीगढ़: हरियाणा कैडर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय वाई पूरन कुमार की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार, घर पर मौजूद नहीं थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने पुलिस महकमे और प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर दौड़ा दी है।

अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share