सिकरोढ़ा गांव में हुआ आदेश सैनी और सुशील रावत का स्वागत, बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपाइयों ने बैठक की

भगवानपुर । क्षेत्र स्थित सिकरोढ़ा गांव में बूथ सशक्तिकरण अभियान के मंडल प्रभारी आदेश सैनी व आईटी संयोजक सुशील रावत का जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शादाब अहमद की कार्यकारिणी के बैठक की। सिकरोढ़ा शक्ति केंद्र के संयोजकों को बूथ को और मजबूत बनाने के लिए विचार-विमर्श किया। इस दौरान आदेश सैनी ने कहा कि प्रदेश के निर्देश पर मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों का पूरे प्रदेश में बूथ विजय अभियान के तहत सत्यापन कार्य चल रहा है। सभी कार्यकर्ताओं से संकल्प के साथ अपने-अपने बूथों को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए युवाओं और महिलाओं को बूथ कमेटी में जोड़ें। सुशील रावत ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं, हम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बल पर यहां तक पहुंचे हैं। भगवानपुर नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने नगर मंडल में बूथ मजबूती के भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात जुटे है। हरिद्वार लोकसभा की भगवानपुर विधानसभा से भाजपा को एक तरफा मत मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ग पीएम मोदी और सीएम धामी की जनकल्याणकारी योजना से खुश है। गरीबों और किसानों को योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। इस मौके पर शादाब अहमद, मुदस्सिर हुसैन, रिहान अली, शमशाद आलम, सुलेमान कुरैशी, राकेश उर्फ बबलू, अजब उर्फ बबलू, वेदपाल, दिलशाद अहमद आदि मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share