लव जिहाद से बचाव को सनातन संस्कार परिवार की घोषणा, संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष आचार्य रमेश सेमवाल ने दी जानकारी

रुड़की । देश की संस्कृति और संस्कार का प्रचार प्रसार लव जिहाद से बच्चों के बचाव और देश की रक्षा के लिए सनातन संस्कार परिवार की घोषणा की गई है। उक्त जानकारी संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष आचार्य रमेश सेमवाल ने दी। इसके साथ ही कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया।

रुड़की की पुरानी तहसील स्थित आचार्य कुलम में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा आज जरूरी हो गया है कि अपने देश की संस्कृति को बचाए रखने की लिए हमें आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ सनातन संस्कार परिवार संगठन की घोषणा की गई है। यह संगठन अपनी आगामी पीढ़ी को धर्म, संस्कार और संस्कृति की शिक्षा देगा। उन्होंने कहा कि आज देश में संस्कार की कमी हो रही है और इस कारण युवतियां लव जिहाद का शिकार बन जाती हैं। हम अपने बच्चों को इससे बचा सके। इसके लिए कार्य किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि यह संगठन गौ रक्षा के लिए काम करेगा।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ भूषण शर्मा, संरक्षक डॉ. अनिल शर्मा व सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित विकास शर्मा, संगठन मंत्री अंकित शर्मा, मंत्री रणजीत सिंह रोमी और सदस्य आचार्य सचिन, पंडित रोहित शर्मा को बनाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share