एबीवीपी ने की कन्हैया लाल डीएवी कॉलेज में महाविद्यालय इकाई की घोषणा, आदर्श बने अध्यक्ष

0

रुड़की । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुड़की इकाई द्वारा कन्हैया लाल डीएवी कॉलेज में महाविद्यालय इकाई की घोषणा की गई। प्रदेश निजी विश्वविद्यालय संयोजक गीतेंद्र सैनी ने बताया कि घोषित किए गए पदाधिकारियों में अध्यक्ष आदर्श यादव, कॉलेज मंत्री रोहित कुमार, उपाध्यक्ष हिमांशु , अर्पित, रक्षित, सहमंत्री दीपक मैथानी, अभिनव एसएफएस प्रमुख रूपा चौधरी, एसएफडी संयोजक सगुन, मीडिया संयोजक हेमंत त्यागी, सोशल मीडिया राजन कुमार, आंदोलन प्रमुख सीवानंद, प्रचार प्रमुख अंशिका भरतवाल, छात्रा प्रमुख आरती, कॉलेज इकाई सदस्य सरिका और पारस रोड को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक विशाल सैनी, नगर सह मंत्री उज्जवल चौधरी,विवेक कोशिक, मीडिया प्रमुख शिवा केसरी, सोशल मीडिया प्रमुख धनंजय, एसएफएस संयोजक आकाश खटाना आदि उपस्थित रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share