ऐबीएन स्कूल के टाॅपर आयुष तायल, 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

रुड़की । रुड़की के आदर्श बाल निकेतन स्कूल के प्रतिभावान छात्र आयुष तायल ने C.B.S.E बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में टाॅप किया है। इससे पहले भी आयुष तायल ने जेईई मेंस में 99.84 पर्सेंटाइल से रुड़की में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या कमलजीत कौर एवं समस्त स्टाफ ने आयुष तायल और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं l आयुष की इस कामयाबी पर परिजन बहुत खुश हैं। साथ ही उन्होंने विद्यालय की प्रबंध समिती एवं समस्त स्टाफ को हृदय से धन्यवाद दिया है l