अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आराध्या और अंजलि ने जीता स्वर्ण, समाजसेवी डाॅ अमन गुप्ता ने किया सम्मानित

अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आराध्या और अंजलि ने जीता स्वर्ण, समाजसेवी डाॅ अमन गुप्ता ने किया सम्मानित

झबरेड़ा । नेपाल में आयोजित अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टिकोला गांव की आराध्या चौधरी और गदरजुड़ा गांव की अंजलि ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया। मंगलवार को समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने स्वागत कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए यह वर्ष का विषय है कि दोनों बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाया और स्वर्ण पदक जीता।

कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बेटी अपना जलवा बिखेर रही है।  बेटी और बेटों में हमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। उनके लालन-पालन और शिक्षा-दीक्षा तथा व्यक्तित्व विकास में उसी तरह ध्यान देना चाहिए जिस तरह हम बेटों का ध्यान रखते है। बेटियोंं से ही बेटे है। सामाजिक संरचना के निर्माण में बेटियों का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे इंकार नहीं किया जा सकता। इस मौके पर, मंडल अध्यक्ष सुदेश चौधरी, प्रधान कोतवाल, मोहित कुमार, ओबीसी मोर्चा झबरेड़ा के मंडल अध्यक्ष अजय सैनी, सभासद शाहरुख मलिक, एडवोकेट रविकांत कोशिवा, अखिलेश वर्मा, बिट्टू सैनी, शुभम वर्मा, कन्हैया मित्तल, निशांत शर्मा, शुभम सिंघल आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share