उत्तराखंड : आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और युवक की मौत, दो घायल

0
aakashiy-bijli.jpg

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। पहली घटना लक्सर क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के पास हुई, जहां बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ी तीन महिलाओं पर अचानक बिजली गिर गई। इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गईं। दूसरी घटना जैनपुर गांव की है, जहां बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

हुसैनपुर गांव के पास खेत में गन्ने की फसल की निराई-गुड़ाई कर रहीं महिलाएं – भोली (45 वर्ष), आसबती और बालेश – सुबह करीब साढ़े आठ बजे बारिश से बचने के लिए पास के आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोली पेड़ की एक ओर और अन्य दोनों महिलाएं दूसरी ओर खड़ी थीं। इसी दौरान तेज चमक और गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली भोली पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली की चपेट में आने से आसबती और बालेश भी झुलस गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लक्सर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने घटना की पुष्टि की है।इधर, जैनपुर गांव में भी बिजली गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share