हरिद्वार में 164 करोड़ की लगेगी लागत से बनेगा अनोखा मॉल, पर्यटकों को नजर आएगा मिनी भारत, डीपीआर से लेकर डिजाइन तक हो चुका है फाइनल

0
IMG-20231201-WA0082

हरिद्वार में 164 करोड़ की लगेगी लागत से बनेगा अनोखा मॉल, पर्यटकों को नजर आएगा मिनी भारत, डीपीआर से लेकर डिजाइन तक हो चुका है फाइनल

हरिद्वार । हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही 164 करोड़ की लागत से हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर ज्वालापुर में एकता मॉल का निर्माण करने जा रहा है। एकता में अनेकता को समेटने वाले इस मॉल में देश के सभी राज्यों की एक-एक दुकान रहेगी। मॉल के लिए रानीपुर झाल के समीप जगह भी चिह्नित कर ली गई। डीपीआर से लेकर डिजाइन तक फाइनल हो चुका है। कैबिनेट की मुहर लगते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पर्यटकों और श्रद्धालुओं के साथ-साथ हरिद्वार वासियों के लिए भी यह मॉल एचआरडीए की तरफ से एक नायाब तोहफा होगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि निर्माण में 136 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी के 28 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी। एक से डेढ़ साल में इसका काम पूरा हो जाएगा।बताया कि मॉल में भारत के विभिन्न हिस्सों से पारंपरिक वस्त्र और हस्तशिल्प एक स्थान पर मिलेंगे। एकता मॉल का गठन भारत के पारंपरिक वस्त्रों और कारीगर हस्तशिल्प की जीवंतता और विविधता में निहित एक आकर्षक, आरामदायक खरीदारी अनुभव के लिए किया गया है। इससे उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों को भी नई पहचान मिलेगी।मॉल में विभिन्न राज्यों की संस्कृति तो देखने को मिलेगी ही, साथ ही मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है। बहुमंजिला मॉल में ओपन सिनेमा हाल भी बनाया जाएगा। जिसमें किसी भी तल से लघु नाटिका या फिल्म देखी जा सकेगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि मॉल में दो ऑडिटोरियम भी बनाए जाएंगे। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share