धीरमजरा गांव में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन, यात्रा में सुंदर झाकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही

0
IMG-20240425-WA0034.jpg

 

भगवानपुर । धीरमजरा गांव में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में सुंदर झाकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा।
गुरुवार को सुबह 11 बजे बालाजी मंदिर से शुरू होकर शोभायात्रा गांव विभिन्न मोहल्लों में होते हुए वापस मन्दिर पहुंची। शोभा यात्रा का गांव में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान जल पान की व्यवस्था भी की गई। शोभायात्रा में सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान गांव की गलियां जय श्री राम , जय बालाजी के जयकारों से गूंजती रही। शोभायात्रा के दौरान देशानन्द भारती सागर सिंधु, अंकुश पण्डित, संजय बजरगी, विक्की शर्मा, सुन्दर नोटियाल, कपिल सैनी, शुभम सैनी ,नितिन सैनी, सागर सैनी,अंकुश सैनी,आकाश सैनी,रमन पाल, रोहित पाल,योगेश पाल आदि राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share