सैकड़ो वर्ष पुराने श्री नागदेवता मंदिर प्रांगण मे भव्य सेल्कु मेले का आयोजन हुआ

0
IMG-20240920-WA0063

 

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)

National 24×7 digital live tv news channel

www.national24x7.com

Crime and political senior journalist

News channel WhatsApp no. 9897404750

 

National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें

सैकड़ो वर्ष पुराने श्री नागदेवता मंदिर प्रांगण मे भव्य सेल्कु मेले का आयोजन हुआ

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

हरिद्वार से मेले मे पहुँचे उद्योगपति संजीव श्रीवास्तव सहित कई लोगो ने नागवासुकी देवता के दर्शन किये

हिमालय पर्वत के शिखर से लाया गया दुर्लभ पुष्प ब्रह्मकमल देवता पर चढ़ाया जाता है

 

उत्तरकाशी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम के समीप ग्राम सभा गोरशाली में स्थित ईष्ट देव श्री अनंत प्राचीन श्री वासुकी नाग देवता के मंदिर मे सेल्कु मेले का आयोजन हुआ,कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तोर पर उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व गंगोत्री विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश चौहान व विशिष्ट अतिथि के तोर पर हरिद्वार के संजीव श्रीवास्तव, दीपक भट्ट, अमित गुप्ता, गिरीश चौधरी,संदीप चौधरी पहुँचे

गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान

इस दौरान मंदिर प्रांगण मे आसपास के गाँव की आठ देवडोलिया मंदिर पहुची,आपको बतादे की उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी (गंगोत्री हिमालय) ग्राम गोरशाली मे सैकड़ो वर्षो से श्री वासुकीनाग देवता मंदिर मे विराजमान है यहाँ सैकड़ो वर्षो से मंदिर प्रांगण मे सेल्कु मेले का आयोजन किया जाता है हर वर्ष की भाति यहाँ सितम्बर माह मे जब भाद्रपद मास की पूर्णमासी होती है उसी दिन पुरी रात व अगले दिन तक मंदिर परिसर मे भव्य सेल्कु मेले का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है इस दौरान ग्रामवासी पवित्र देवडोलियो को नचा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर झूमते गाते है इस दौरान साक्षात सोमेश्वर देवता किसी एक भक्त पर विराजमान होकर धारदार कुल्हाड़ी पर आसन लगा अपने भक्तो के सवालों का जवाब देकर उन्हे आशीर्वाद भी देते है इस दौरान मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत समस्त मंदिर समिति ने किया जिसमे मुख्यरूप से कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सूरतराम नौटियाल, मंदिर समिति अध्यक्ष सुभाष नौटियाल, ग्राम प्रधान नवीन सिंह राणा, छेत्र पंचायत सदस्य राजकिशोर राणा, पुजारी राजेश उनियाल,हिमेश उनियाल,राकेश उनियाल,महेश उनियाल, विनेश उनियाल,पुजारी कामेश्वर नौटियाल,आशुतोष नौटियाल,विवेक नौटियाल,बागेश्वर नौटियाल,माधव नोटियल,पवन नौटियाल, स्वर्ण सिंह चौहान,भंडारी सुबोध राणा, यशवंत राणा, कुलदीप राणा, सुनील राणा, सचिव धर्मेंद्र राणा,बीरेंद्र राणा,चंद्रसिंह पंवार, गजेंद्र पंवार, मौजूद सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share