मंगलौर में कन्फेक्शनरी की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

मंगलौर में कन्फेक्शनरी की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख
मंगलौर । मंगलौर में मेन बाजार स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान में आग लगने से अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग सुबह तक धधकती रही। आग की चपेट में दुकान में रखा फर्नीचर और कनफेक्शरी का सभी सामान जलकर खाक हो गया। मंगलौर के मोहल्ला मानक चौक निवासी नंदकिशोर की में बाजार में कन्फेक्शनरी की दुकान है। बीती रात 9:00 बजे वह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। आधी रात्रि में अचानक से उसकी दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सभी फर्नीचर और कन्फेक्शनरी का सभी सामान जलकर राख हो गया। चौकीदार द्वारा नंदकिशोर को दुकान में आग लगने की सूचना दी गई। प्रथम दृष्टया मामला बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगा माना जा रहा है।