भाजपा युवा नेता अक्षय प्रताप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद डाॅ कल्पना सैनी से की मुलाकात, गणेशपुर शमशान घाट को नया शव वाहन उपलब्ध कराने का किया अनुरोध

0
IMG-20240228-WA0056.jpg

रुड़की । भाजपा युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सांसद को बताया कि शहर में एक शव वाहन हैं जो काफ़ी बदतर हालत में है जिसे काफ़ी समय पहले पूर्व विधायक सुरेश जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया था। जो कॉफी ख़राब हालत में है इस विषय में सांसद से अनुरोध किया कि एक नए शव वाहन की रुड़की शहर को वास्तविक ज़रूरत है। जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद महोदय ने सांसद निधि से वाहन उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। यह वाहन गणेशपुर शमशान घाट को दिया जाएगा। जल्दी इस शहर को एक नया शव वाहन प्राप्त होगा इससे स्थानीय जानता को काफ़ी मदद मिलेगी। भाजपा युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह ने राज्यसभा सांसद डाॅ कल्पना सैनी का आभार व्यक्त किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share