दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और प्रदूषण की दोहरी मार, ‘सांस लेना हुआ खतरनाक’

0
Pahad-Samachar.png

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम अब पहले से कहीं ज्यादा सर्द हो गया है। दिन में भले ही धूप निकल रही हो, लेकिन स्मॉग की मोटी चादर के कारण उसका असर न के बराबर है। रात के समय ठंड ने जोर पकड़ लिया है और शनिवार रात न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।

नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में भी रातें अब ठंडी होने लगी हैं, जिसके चलते लोग सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं। रविवार सुबह कई इलाकों में हल्की धुंध और छिछला कोहरा भी देखा गया।

प्रदूषण ने बढ़ाईं सांस की तकलीफें

सर्दी के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता भी तेजी से बिगड़ रही है। रविवार सुबह आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 430 के पार पहुंच गया, जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में आता है। इस स्तर पर सांस लेना दूभर हो गया है और लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें बढ़ रही हैं। अन्य इलाकों में भी स्थिति चिंताजनक है। वजीरपुर में AQI 403, विवेक विहार में 371, जहांगीरपुरी में 370, चांदनी चौक में 376, रोहिणी में 362, बुराड़ी में 344, नरेला में 338, सोनिया विहार में 330, ओखला और आरके पुरम में 324, जबकि लोदी रोड में 290 दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-2) लागू कर दिया है।

मौसम में बदलाव, छठ पर बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, सोमवार (27 अक्टूबर) से मौसम में बदलाव की संभावना है। हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 27 और 28 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश हो सकती है। इस बारिश से छठ पूजा के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

प्रदूषण और सर्दी की दोहरी मार से जूझ रहे दिल्लीवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। मास्क पहनने, अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और खासकर बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। दिल्ली सरकार और संबंधित विभाग प्रदूषण नियंत्रण के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन नागरिकों की जागरूकता और सहयोग भी इस संकट से निपटने में अहम होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share