देहरादून में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: दो घायल, एक फरार

0
encounter-dehradun-police-.jpg

देहरादून: डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक बदमाश जंगल की ओर फरार हो गया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस ने दून अस्पताल के सामने एक युवक पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए लालतप्पड़ में बैरियर लगाकर सघन चेकिंग शुरू की थी।

पुलिस के अनुसार, संदिग्ध बदमाशों की सूचना पर लालतप्पड़ में बैरियर लगाया गया था। बदमाशों ने चेकिंग पॉइंट पर रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाशों, 25 वर्षीय सोहेल खान और 23 वर्षीय शानू, के पैरों में गोली लगी। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। तीसरा बदमाश जंगल की ओर भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस की कांबिंग जारी है।

एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायल बदमाशों की स्थिति और घटना की जानकारी भी ली। एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी हैं। उनके खिलाफ कोतवाली नगर देहरादून में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं।

हाई अलर्ट पर देहरादून पुलिस

मुठभेड़ के बाद देहरादून के देहात और शहरी क्षेत्रों में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। फरार बदमाश की तलाश के लिए जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share